जशपुरनगर. जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देश पर विकासखंड बगीचा में शनिवार को दिब्यांग शिविर का आयोजन किया गाय. राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के बैनर तले आयोजित शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण जुटे थे.
मंगल भवन में आयोजित इस शिविर में आयोजकों ने निशक्तता के बारे विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी. दिब्यांगता के प्रकार और चिन्हाकन के विन्दुओं के बारे में भी बताया . वहीं स्थानीय चिकत्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्छण किया गया. राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के तिलक श्रीवास ने बताया की शिविर का मुख्य उद्देश्य निशक्तता का प्रकार जानकार बच्चों को उपकरण वितरण किया जान है.
एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. और कई दिशा निर्देश दिए.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद ने कहा की शिविर लगाए जाने से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी मिलती है . प्रशासन को समय समय पर शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए. श्री गुप्ता ने कहा की यह दिव्यांग चिन्हांकन शिविर बेहद पुण्य का काम है.जिसका लाभ छेत्र के लोगों को निश्चित रूप से मिलेगा.
इस दौरान बीईओ आर. एल. कोशले, बीआरसीसी कृष्ण कुमार राठौर, शैलेष अम्बस्थ, ममता शर्मा सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.