हीरालाल राठिया लैलूंगा
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिले के सभी तहसील स्तर पर आज 10 फरवरी को जनसमस्या निवारण शिविर चल रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जिले के सभी तहसीलों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। शिविर शाम 4 बजे तक चलेंगे। जिसमें आमजन राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय परिसर के सभागार भवन में एसडीएम रमेश मोर के मार्गदर्शन में तहसीलदार विकास जिंदल नायब तहसीलदार सहोदर राम व आर आई पटवारियों की उपस्थिति में जनसमस्या निवारण शिविर चल रहा है जिसमे घरघोड़ा क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे है । एसडीएम के मार्गदर्शन तहसीलदार नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पटवारियों द्वारा पीड़ितों की सम्भव मदद की जा रही है
शिविर में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के संबंध में निराकरण किए जा सकते हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम, अविवादित नामांतरण अविवादित खाता विभाजन और सीमांकन, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।