जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समय सीमा में लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देश दिए । उन्होंने महतारी वंदन योजना के सफल क्रियान्वयन और पात्रता रखने वाले सभी महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए उनका पंजीयन के निर्देश दिए। उन्होने सभी पंचायतों और आंगनबाड़ी केद्रों में पर्याप्त मात्रा में पंजीयन फार्म उपलब्ध कराने और 20 फरवरी तक अनिवार्य रूप से फार्म भरवाने कहा है। उन्होने आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को पंजी में संधारित करने और परीक्षण कर ऑनलाइन पोटर्ल में एन्ट्री कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों का राजस्व अमला को निरीक्षण करने निर्देश दिए तथा मरीजों का चिकित्सा सुविधा बेहतर हो सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों, मंडल संयोजक, स्वास्थ्य अमला, आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर क्रियान्वन के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को क्लस्टर स्तर के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों की गतिविधियों मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में साफ सफाई नियमित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय,अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर,श्री आर पी चौहान, सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।