- मुकेश कुमार संवाददाता
सरगुजा लखनपुर – 16 फरवरी दिन शुक्रवार को
विकासखंड के एचपी गैस के एक कर्मचारी अमरेश के द्वारा आए दिन ग्रामीण एवं प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है कोई भी उस इंसान से गैस के संबंध में जानकारी पूछने पर अभद्र पूर्ण तरीके से बात करके
ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को अपमानित करता है एचपी गैस का कर्मचारी बोलता है फॉर्म नहीं भरूंगा तो मेरा क्या उखाड़ोगे साथ ही गैस का फॉर्म उसके द्वारा नहीं भरा जाता लखनपुर से ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं एवं बुजुर्ग महिलाएं आती हैं जिनको उसके द्वारा परेशान किया जाता है बोलता है राशन कार्ड से शादी हो चुके लड़की लोग का नाम हटवा दीजिए तो फॉर्म भरा जाएगा नहीं तो फॉर्म नहीं भरेंगे उसको पता नहीं है क्या राशन कार्ड अभी नवीनीकरण हो रहा है फिर भी एचपी गैस के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए बुजुर्ग महिलाओं एवं महिलाओं को परेशान कर रहा है साथ ही उनके साथ अभद्र पूर्ण व्यवहार करता है जिससे क्षेत्र के महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों को अपमानित होना पड़ता है क्षेत्र में बीजेपी सरकार के जीत के बाद भी इस तरह से कर्मचारी और अधिकारियों का पावर बढ़ चुका है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को एवं जनप्रतिनिधियों को अपमानित होना पड़ता है साथ ही एचपी गैस का गोदाम ग्राम कोसंगा के मोहले में बहुत घर है जहा पर गैस रखा जाता उस जगह से सफलाई की जाति मोहल्ले में गोदाम होने से लोगों को डर लगा रहता है की गैस कहीं फट न जाए
ग्राम कोसंगा के मोहल्ले वालों को अज्ञात दुर्घटना का भय लगा रहता है जिसको तत्काल बस्ती से हटकर खाली जगह में गैस गोदाम को शिफ्ट कर देनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो पाए
एक जनप्रतिनिधि को इस तरह से अपमानित कर सकता है तो आम नागरिकों के साथ क्या करता होगा
छत्तीसगढ़ शासन इस तरह से अभद्र पूर्ण व्यवहार करने वालों के साथ क्या कार्यवाही करेगी अब देखना होगा की कार्यवाही करते है कि नहीं ?