जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ईडी का छापा, बैकुण्ठपुर सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ कर रही है टीम, ईडी के एक अधिकारी ने कहा अभी कुछ नही बता सकते। दो गाड़ियों से आये है ईडी के अधिकारी, अलसुबह से जल सांस5 विभाग के रेस्ट हाउस में जारी है छापे मारी।।
कोरबा जिले के जनपद पंचायत पौड़ी उपरोड़ा में लगातार 3 साल पदस्थ थे। बताया जाता है कि राज्य की सबसे बड़ी जनपद पंचायत है कहाँ 146 ग्राम पंचायत आते है। कोरिया में एक साल से पदस्थ रहे। मुख्य पद इनका आदिम जाति विकास विभाग में मंडल संयोजक है।
सीईओ राधेश्याम मिर्झा का हाल ही में स्थानांतरण सुरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में हुआ है, कांग्रेस सरकार में कोरिया के सोनहत में पदस्थ किये गए थे, बहुत रसूखदार अफसर के साथ लग्जरी गाड़ियों के शौकीन माने जाते है। सोनहत में रहते इनके खिलाफ लेंन देन की काफी शिकायते आम थी, वही भाजपा सरकार आने के तीन महीने बाद इन्हें यहां से हटा दिया गया है।