जशपुर: – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अमिबकापुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में शासकीय रामभजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के पूर्व छात्र छात्राओं को विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें कु रिजवाना खातून को अंग्रेजी में,कु प्रदीप टोप्पो,कु अनिमा भगत,
जितेन्द्र गुप्ता को इतिहास में,कु तारामुनी,अरूण कुमार सिंह,अमन अग्रवाल को गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ माननीय श्रीमती रेणुका सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री, माननीय श्री टी एस बाबा, केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, केबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,माननीय श्री चिन्तामणी महराज, माननीय श्री विनय जायसवाल विधायक,
छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ ही, मुख्य वक्ता के रूप में श्री गिरीश पंकज जी के अलावा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयो के प्राचार्य,कार्य परिषद के सदस्य,विधा परिषद के सदस्य के अलावा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओ के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। कुलपति माननीय प्रो अशोक सिंह जी ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को शपथ दिलाई।