रोहित यादव (सूरजपुर) प्रतापपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं ने कालिदास महाविद्यालय के प्राचार्य को पीजी एम.ए. के सभी विभागों कि नियमित पढ़ाई हो इस हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर स्थाई समाधान निकाल कर नियमित कक्षाएं संचालित करने का मांग किए।
गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद 14 मार्च से ही महाविद्यालय में बी.एस.सी., बी.कॉम. और बी.ए. भाग 1,2,3 का परीक्षा होना है ये परीक्षा करीब 3 माह तक चलेगी पर्याप्त कक्ष नहीं होने के कारण एम. ए. के सभी विभागों की पढ़ाई 3 माह स्थगित रहेगी और साथ ही आने वाले समय द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का भी परीक्षा होनी है छात्रों के पास सेमेस्टर परीक्षा के लिए विद्यार्थीओं के पास 6 माह तक का ही समय रहता है इसमें महाविद्यालय और विश्वविद्यालय कि लापरवाही के वजह से 3 माह कि अवधि ऐसे ही बीत जाएगी, बचे 3 माह विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त नहीं होते है इसलिए परीक्षा में कोई बाध्य न आए इसके लिए महाविद्यालय अपनी व्यवस्था अनुसार एम. ए. की सभी कक्षाएं संचालित कराए और सभी विभागों की जनभागीदारी शिक्षकों की समयावधि बढ़ा कर कक्षाएं संचालित की जाएं , इस विषय को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही , जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रदीप यादव , महाविद्यालय अध्यक्ष रिंकु नाविक , मंत्री बरत लाल , उपाध्यक्ष विकास नाविक,मनोज रजवाड़े , नारायण पैकरा, आशीष देवांगन, नीरज नापित, हृदय सिंह , रवि सिंह , राकेश , रश्मि जायसवाल, राजमन, जितेंद्र कुमार, खुशबू ठाकुर , प्रियांशी ठाकुर, योगेश कुशवाहा , अमन नाविक, अनिमा प्रधान, सुमन गुप्ता, तन्नू सारथी, दयाशंकर आयाम, सुनीता , प्रियंका, रेशमी, एवं एम. ए. के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।