⏺️ पेंडिंग अपराधों के फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये,
⏺️ महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के फरार आरोपियों का लगातार पता-तलाश कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया,
⏺️ ठगी, धोखाधड़ी एवं अन्य प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
⏺️ लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये,
⏺️ थाना/चौकी क्षेत्र के सक्रिय गुण्डा/बदमाशों पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से निर्देश दिये गये,
——-000——- ➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में दिनांक 29.03.2022 को क्राईम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा और मादक पदार्थो के तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पेडिंग अपराधों की समीक्षा उपरांत प्रकरण के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के फरार आरोपियों का लगातार पता-तलाश कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। ठगी, धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश कर टीम भेजकर गिरफ्तारी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। ➡️थाना/चौकी के लंबित 173(8) जा.फौ. के प्रकरण, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत, समंस/वारंट सहित अन्य का शत प्रतिशत निराकरण करने हेतु कहा गया। रात्रि गश्त में अधिक से अधिक कर्मचारियों को वायरलेस सेट देकर भेजें एवं संवेदनशील जगहों पर नियमित रूप से गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया। ➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से विजुअल पुलिसिंग, सामुदायिक पुलिसिंग कर आम जनता से संबंध बढायें, जनता से मधुर संबंध बनाये रखें जिससे कि पुलिस को सहयोग मिल सके। थाना/चौकी पहुंचे आवेदकों से शालीनता से व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट धैर्यपूर्वक सुनकर उसपर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। आम लोगों के फोन करने पर शालीनता से उत्तर देने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु कहा गया। सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर पर लगातार मानीटरींग करने हेतु कहा गया। महिला संबंधी अपराध होने पर संवेदनषीलता के साथ कार्यवाही करते हुये प्रकरण का अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के सक्रिय गुण्डा/बदमाशों की नियमित चेकिंग कर उन पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से निर्देश दिये गये। अपने अधिनस्थ कर्मचारी एवं थाना/चौकी के अवासीय परिसर में निवासरत अधि./कर्म. की मीटिंग लेकर उनकी समस्या को सुने एवं निराकरण करें। ➡️बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, एसडीओपी बगीचा मो.अब्दुल अलिम खान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सिरिल एक्का, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेष देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
——-000——-