सारंगढ़
एक कहावत है कि सारंगढ़ अंचल में जितना दो नम्बरी काम हो वो कम है और ऐसे कहावतों को यहां बैठे अधिकारी बकायदा सच मानने पर मजबुर कर देते हैं। इन दिनों सारंगढ़ अंचल में लगातार क्रेशरों से गिट्टी और फ्लाई एश परिवहन हो रहा है लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि डस्ट लेकर जा रही गाडियों में तिरपाल बिल्कुल भी नही ढका रहता है जिसके कारण दो पहिया वाले राहगीरों को, पैदल यात्रियों को और आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गिट्टी व फ्लाईएश परिवहन के दौरान तिरपाल ना होने के कारण पुरे रास्ते भर गाडी से डस्ट गिरता व उड़ता जाता है जिससे बडी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसा नही है कि ऐसे मामलों के कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं ना हुई हों, पहले कई बार गाडियों से गिर रहे डस्ट की वजह से बडी दुर्घटना हो चुकी है। इन सब मामलों में जिला प्रशासन का रवैया बेहद ही निराशाजनक है। खनिज अधिकारी हो, जिला पर्यावरण विभाग हो या फिर परिवहन विभाग हो, सभी के सामने से रोजाना हजारों गाडियां फ्लाईएश के साथ व बिना तिरपाल के सारंगढ़ जिला मुख्यालय से गुजर रही हैं किन्तु किसी भी अधिकारी के द्वारा संज्ञान नही लिया जा रहा है जिसकी वजह से आम जन मानस में लगातार आक्रोश पनपते जा रहा है। आने वाले दिनों में जिला प्रशासन की लापरवाहियों की जानकारी तथ्यों व सबुतों के साथ मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी व वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी से की जावेगी ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके और लापरवाह अघिकारियों पर कार्यवाही हो सके। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी व वार्ड क्रमांक 04 से पार्षद मयूरेश केशरवानी के द्वारा कही गई।