कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के किसानों को आगामी खेती-बाड़ी सीजन के लिए सोसायटी के माध्यम से रासायनिक एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का अग्रिम उठाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान अपने भण्डार गृह में पर्याप्त मात्रा में खाद का उठाव करके रख लें, ताकि खेती के सीजन में खाद की समस्या न होने पाए।
सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 24 सहकारी समितियों में 1800 मीट्रिक टन रासायनिक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद 10 हजार क्विंटल उपलब्ध है।