Chhattisgarh Premier Cricket League 2024/बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग के पहले सीजन में ही बिलासपुर बुल्स ने कमाल कर दिया है। बिलासपुर ने सेमीफाइनल मुकाबले में सरगुजा टाइगर्स को तीन विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच गई है।
मैच में इरफान ने 30 गेंदों पर 44 और प्रतीक ने 14 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाकर मैच जीता दिया।
हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए सरगुजा टाइगर्स ने शानदार शुरुआत की और 5 ओवर में ही 50 रन बना लिए थे। इसके बाद 6वें ओवर में शहनवाज खान ने दो विकेट लेकर सरगुजा को थोड़ा बैकफुट पर ढकेला। इसके बाद लगातार अंतराल में सरगुजा के खिलाड़ी विकेट गंवाते रहे। 20 ओवर में सरगुजा टाइगर्स ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए।
वहीं, बिलासपुर के लिए शहनवाज ने 3 व शशांक सिंह, भारत गोंडवानी व रुद्र प्रताप ने 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर बुल्स की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी लेकिन मिडिल आडर में मो. इरफान ने एक छोर संभाले रखा। अंतिम ओवरों में प्रतीक यादव ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाकर मैच 19वें ओवर में खत्म कर दिया और छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग के पहले सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है।
फिलहाल, अब बिलासपुर बुल्स का फाइनल 16 जून की शाम सवा सात बजे रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी। फाइनल मुकाबले में रायपुर या फिर राजनांदगांव पैंथर में जीतने वाली टीम से होगा। यह मुकाबला शनिवार की देर रात तक चलता रहा है, ऐसे में विजेता घोषित नहीं किया जा सका। टीम के इस जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, डा़ अशोक मेहता, डा़ वैभव ओटत्तलवार, डा़ आरडी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडेय, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार, फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए फाइनल जीत की शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर