जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।परीक्षा पर आयोजित कार्यशाला में स्टूडेंट्स एवं शिक्षक शामिल हुए।
कार्यशाला में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए विशेषज्ञ एस पी यादव ने बताया परीक्षा में बेहतर तैयारी के लिए विषय वस्तुओं के विविध पक्षों को परीक्षा पूर्व विश्लेषणात्मक तरीके से समझना होगा ,परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रस्तुतीकरण काफी अहम होता है ।आपकी अध्ययन रणनीति ऐसी हो जिसमें तैयारी के प्रत्येक आयाम को स्थान मिले, विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा की भावना से अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें एवं आगे बढ़ें ।नकारात्मक सोच से दूर रहें एवं इंटरनेट, मोबाइल फोन का उपयोग आवश्यक होने पर ही करें ।इंटरनेट का उपयोग शिक्षण में बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। परीक्षा के दौरान बाधक तत्वों से दूर रहें सभी महत्वपूर्ण विषयों में सूक्ष्म अध्ययन कर उत्कृष्ट अंक हासिल किए जा सकते हैं उ न्होंने माइक्रो एंड मैक्रो स्टडी के आईडिया शेयर किए एवं परीक्षा पूर्व मॉक टेस्ट करने को कहा उन्होंने मार्क टेस्ट की उपयोगिता समय प्रबंधन, लेखन शैली की जानकारी दी एवं बताया कि परीक्षा के पूर्व एवं
परीक्षा के दौरान धैर्य एवं एकाग्रता काफी जरूरी है जिससे स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्मेंस दे सकें । विद्यार्थियों को स्व मूल्यांकन, अध्ययन पद्धति एवं समय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा करनी चाहिए ।उन्होंने स्टूडेंट के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि अच्छे परफार्मेंस के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों को प्राथमिकता क्रम में अध्ययन पर फोकस करना होगा,इस दौरान स्टूडेंट्स प्रियांशी, प्रिया ,मेघा एवं अन्य ने परीक्षा पूर्व तैयारी पर आधारित कई अहम सवाल पूछे ,सवालों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टूडेंट्स को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक दवाब से दूर रहने के निर्देश दिए।
शिक्षक एन चौहान ने स्टूडेंट्स को परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने केआसान आइडिया शेयर किए एवं स्टूडेंट्स को नकारात्मक विचारों से दूर रहने को कहा।
इस दौरान विद्यालय के सलाहकार सी एस वर्मा, विक्रम मीणा जेएसए,अंकित त्रिपाठी संगीत शिक्षक ,सलोमी एक्का व्यायाम शिक्षक, सी. के मिश्रा ,व्यायाम शिक्षक सहित एन चौहान, ए खान उपस्थित रहे।