नवागढ़ – ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में प्रगतिशील सतनामी समाज नवागढ़ के युवा अध्यक्ष किशन बघेल एवं युवा साथियों के नेतृत्व में हर साल की ही भांति इस साल भी भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती को बड़ा ही धूम-धाम से उत्साह के साथ मनाया। युवा अध्यक्ष किशन बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर मनायी जाती है।बाबा साहब के जयंती पर लोगो को संकल्प लेना चाहिए कि हम सब सच्चे मन से उनके बताए मार्ग का अनुसरण करेंगे चूंकि बाबा साहेब उच-नीच जाती भेदभाव के बातों के विरोधी थे।इसलिये उनके इस जयंती पर उनको श्रंद्धाजलि देने का सबसे अच्छा तरीका है उनके सिद्धान्तों को अपने जीवन मे अपनाना ।इस बीच गांव के वरिष्ठ वकील परमेश्वर बर्मन द्वारा संविधान के उद्देशिका का वाचन कर लोगों को कानूनी जानकारी दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि दुजराम भारद्वाज जी व रोजगार सहायक सुखसागर यादव,लीलाराम खूंटे (उपसरपंच प्रतिनिधि) तथा भारत बर्मन,गनपत भारद्वाज,छोटेलाल सांडे,हेतराम भारद्वाज,मुकेश भारद्वाज, कपिल सांडे,संतोष भारद्वाज, अनिल सांडे,राकेश भारद्वाज, दिलहरण खूंटे,ओमप्रकाश भारद्वाज, रवि सांडे,केशव भारद्वाज,तथा समस्त ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।