Marriage Crime News :- आजकल पैसों की लालच में 2-2 बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली. ये खबर आपको हैरान कर देगी. यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई. यहां सामूहिक विवाह में पैसों के लालच में 2-2 बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली।
बता दें कि, मामला जब संस्था के सामने आया तो हड़कंप मच गया। पहले ऐसी खबरें यूपी और मध्य प्रदेश से आईं, अब ये फर्जीवाड़ा छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है.
वहीं, आनन-फानन में ऐसे जोड़ों के दस्तावेजों की जांच की गई। 20 से ज्यादा ऐसे जोड़ों की पहचान की गई है जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए दोबारा शादी कर रहे थे. संस्था अब इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। दिलचस्प बात यह है कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव राय भी शामिल हुए. सरकार भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.
दुर्ग में अजीबोगरीब शादी घोटाला!
दरअसल, दुर्ग में आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान ने 300 दिव्यांग जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया. इसके साथ ही दंपत्ति सरगुजा, अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर और बस्तर से दुर्ग पहुंचे। इस कार्यक्रम में खुद सीएम विष्णु देव राय और दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए. अचानक पता चला कि 20 से ज्यादा ऐसे जोड़े हैं जो पहले से शादीशुदा हैं और उनके 2-3 बच्चे भी हैं.
संस्था एफआईआर दर्ज कराएगी
फिलहाल, इस बारे में संस्था के अध्यक्ष ने कहा, ‘हम हर साल सामूहिक विवाह कराते हैं. हमें पता चला कि सरगुजा संभाग से एक शादीशुदा जोड़ा आया है. हम इस बारे में शिकायत दर्ज कराएंगे ताकि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।’ सवाल यह उठता है कि संस्था द्वारा शादी कराने वाले लोगों के दस्तावेजों की पहले ठीक से जांच क्यों नहीं की जाती? आपको बता दें कि सरकार इस तरह की योजना के लिए जोड़ों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्थाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर