Chhattisgarh News/अकलतरा :- छत्तीसगढ़ के अकलतरा में ग्राम पंचायत पोड़ी दल्हा के दल्हा पहाड़ स्थित सिंदूरगिरी पर्वत के शिखर में प्रतिष्ठित हनुमान और महादेव की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा दूसरी बार खंडित किया गया है।
हालांकि, पहले भी एक साल पूर्व बजरंगबली की प्रतिमा खंडित करने की घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की जा चुकी है ।इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीण और हिन्दू धर्मावलंबी अकलतरा थाना पहुंचे और पुलिस को के घटना की जानकारी दी। प्रत्येक मंगलवार ग्रामवासी एवं श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर के शिखर पर जाते हैं एवं पूजा अर्चना करते हैं ।
दरअसल, मंगलवार को जब श्रद्धालु बजरंगबली एवं महादेव की पूजा अर्चना करने मंदिर के शिखर पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि मंदिर में बजरंगबली एवं महादेव की प्रतिमा स्थापित थी उसे किसी का असामाजिक तत्व द्वारा खंडित कर दिया गया है।तत्पश्चात ग्रामीण और बजरंग दल के सदस्य अकलतरा थाना पहुंचे और आरोपितों के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की। उन्होंने मांग की है कि 7 दिवस के भीतर यदि अपराधी पकड़े नहीं गए तो आंदोलन करने की चेतावनी दी।नायब तहसीलदार अमरनाथ साहू ,एसडीओपी प्रदीप शौरी, थाना प्रभारी दिनेश यादव, वन विभाग के रेंजर अकलतरा परिक्षेत्र विजेंद्र सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा जंगल परीक्षेत्र के मंदिर परिसर एवं मंदिर के लिए ऊपर जाने वाले मार्ग में सीसी कैमरा लगाने की मांग की गई।
फिलहाल, अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर यथाशीघ्र पूरा करने आश्वासन दिया गया। पर्यटन की दृष्टिकोण से आने वाले समय में और भी विकास कार्य को प्राथमिकता से जोड़े जाने की भी बात अधिकारियों द्वारा कही गई। छोटू कश्यप, रोहित सारथी,चंदन शर्मा आयुष पांडे, देव सिंह, ईश्वर साहू, अविनाश सिंह ,देव सिंह सतीश मानिकपुरी, मनीष धीवर, अमित धीवर, लक्की श्रीवास, मनी श्रीवास, जगमोहन, पप्पू पटेल, आदि निर्मलकर, किशोर कश्यप राजेंद्र तिवारी, केशव यादव, सनत निर्मलकर, विक्की धीवर, राजेश साहू और अन्य लोग उपस्थित थे।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर