Sports Desk/नई दिल्ली :- भारतीय स्पिनरों की फिरकी के दम पर भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा विजेता इंग्लैंड को 68 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली है।
हालांकि, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी इस स्कोर के सामने बिखर गई और 16.3 ओवरों में 103 रनों पर ढेर हो गई।
103 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
वहीं, टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से मात दे दी है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी इस स्कोर के सामने बिखर गई और 16.3 ओवरों में 103 रनों पर ढेर हो गई।
भावुक हो उठे रोहित शर्मा
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुशी से भावुक हो उठे। रोहित के भावुक हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछली बार साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी।
खूब चला रोहित का बल्ला
फिलहाल, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के ये तीसरा अर्धशतक है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांचवी बार सेमीफाइनल मुकाबला खेलने में कामयाब रही। फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर