Chhattisgarh News/रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्टाफ लेकर जा रही मां मंगला कंपनी की बस की चपेट में आने से नौ वर्ष की बालिका की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन व पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन बाइक में सवार थे।
वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी की है। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थानांतर्गत ग्राम संबलपुरी निवासी सनातन गुप्ता अपनी बेटी 13 वर्षीय हिना व नौ साल की जयश्री को बाइक में बैठाकर गुरुवार की दोपहर दो बजे रायगढ़ की ओर आ रहे थे। संबलपुरी के पास ही मां मंगला कंपनी की स्टाफ बस क्रमांक सीजी 13 ए क्यू 6734 जो कर्मचारियों को लेकर आ रही थी। इसकी चपेट में उनकी बाइक आ गई।
वहीं, बस की चपेट में आने से तीनों चोटिल हो गये। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज हास्पिटल पंहुचाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नौ वर्षीय जयश्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं सनातन गुप्ता व उसकी 13 वर्षीय पुत्री हिना गुप्ता को गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका उपचार जारी है। चक्रधर नगर पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध धारा 304 ए, 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
रेत लोड ट्रैक्टर ने पूर्व पार्षद के घर के पास बाइक सवार को रौंदी
दरअसल, कांशीराम चौक से छातामुड़ा चौक जाने वाली नेशनल हाईवे में वार्ड नं. 33 के पूर्व पार्षद पदमा रात्रे के घर के पास आज दोपहर लगभग 3.30 बजे तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। सीजी 13 ई 6110 मोटर साइकिल सवार सराईभद्दर का निवासी बताया जा रहा है।
फिलहाल, दुर्घटना करने के बाद ट्रैक्टर चालक सडक़ पर ही ट्रैक्टर खड़ी कर मौके से फरार हो गया है। सीजी 13 एच 9603 ट्रैक्टर पर द्विवेदी कृषक छातामुड़ा रायगढ़ लिखा है। संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा जूट मिल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है तथा स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर