जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा में आगामी 4 जुलाई से वन विभाग के खिलाफ पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को सूचित भी कर दिए हैं।
इस संबंध में गाय बूढ़ा निवासी रविशंकर यादव ने आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज को बताया की बगीचा के ग्राम पंचायत गाय बूढ़ा पहाड़ी कोरवा आश्रम परिसर के भूमि को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिससे स्कूली बच्चों के साथ वहां के गांव वालों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गांव में एक ही निस्तार भूमि है जिसमें बच्चों के खेलने के साथ मवेशी भी चरने जाते हैं इसके संबंध में पिछले कई वर्षों से वन विभाग को इस संबंध में सूचित किया जा रहा है तथा आवेदन भी दिया जा रहा है लेकिन वन विभाग के द्वारा आज तक इस मामले में किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण पहाड़ी कोराव के साथ समस्त ग्रामवासी आगामी 4 जुलाई को बगीचा वन विभाग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन देंगे जिसके लिए सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है