रोहित यादव / प्रतापपुर :- सोमवार को स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में एक जुलाई 2024 से प्रभावशील हुए नए कानून के प्रति क्षेत्रीय लोगों में जागरूकता लाने प्रतापपुर थाने में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने नए कानून की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व ने देश में 1860 से चले आ रहे अंग्रेजों के बनाए कानून को समाप्त कर स्वदेशी यानी नए कानून को लागू करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। अब देश की जनता को नए कानून की बदौलत त्वरित न्याय मिल सकेगा। उन्होंने सापणितापरिपने हटा। यपान की हीजों नए कानून में 358 धाराएं ही रह गई हैं। जो कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति को जल्द न्याय दिलाने के लिए पर्याप्त हैं। विधायक पोर्ते ने प्रतापपुर पुलिस से कहा कि किसी भी कानून का नियमानुसार क्रियान्वयन करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पुलिस का कर्तव्य बनता है कि लागू हो चुके नए कानून का जनहित में उपयोग करते हुए पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने में अपनी भूमिका का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करे।
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एसडीओपी अरुण नेताम ने नए कानून के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां देते हुए कहा कि देश में नए कानून को लागू करने की प्रक्रिया 2019 से चली आ रही थी जो आज पूर्ण हो चुकी है। इस नए कानून में मौजूद जीरो एफआईआर की सुविधा का लाभ लेते हुए कोई भी पीड़ित व्यक्ति अब किसी भी थाना क्षेत्र में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि नए कानून की मदद से मॉब लिंचिंग, चेन स्नेचिंग सहित महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को अब पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दिला सकेगी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, अधिवक्ता सुनील गुप्ता, दयाशंकर तिवारी, अंबिका जायसवाल, शासकीय अधिवक्ता देवानंद पांडेय, मुकेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, राजेश कश्यप, विक्रम नामदेव, विक्रम प्रताप सिंह, आकाश मित्तल, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हरिशंकर तिवारी, गुरु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रविशंकर चौबे, आरक्षक अरविंद पांडेय, इंद्रजीत सिंह व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।