Lifestyle Desk ;- बारिश में नहीं पड़ना चाहते हो बीमार तो इन बातो का रहे बखूबी ख्याल आइये आज हम आपको बताते है मानसून की एंट्री और इस प्रकार होने वाली बरसातों में तबियत ख़राब के चांचेस अधिक होते है तो आज हम आपको बताने वाले है की किस प्रकार हम बारिश से भीगने पर होने वाली बीमारियों से किस प्रकार बचा जाता है-
मानसून के आगमन पर होने वाली बीमारियां
मानसून में कई लोगों को बहुत जल्दी सर्दी जुकाम की समस्या हो जाती है, ऐसे में आपको कुछ भी अच्छा महसूस नहीं होता है और आपका पूरा दिन भी खराब जाता है.
बैक्टीरिया और वायरल इंफेक्शन इस मौसम में बड़ी तेजी से फैलते है. ऐसे में इस मौसम में आप सर्दी जुकाम से राहत पाने या फिर इसके जोखिम को कम करने के लिए आप यहां बताए गए टिप्स अपना सकते हैं.
हमारे हाथों में कई तरह के बैक्टीरिया वाले इंफेक्शन पनप जाते हैं जिसकी वजह से अगर आप बार बार चेहरे पर हाथ लगाते हैं तो इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस मौसम में चेहरे पर हाथ लगाने से हमें बचना चाहिए.
सर्दी जुकाम होते ही सबसे पहले गले में दर्द शुरू होता है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करें. इससे गले में दर्द की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर