Raigarh Rain Video News/अभी बारिश का दौर चल रहा है और देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में भी तेज बारिश की वजह से हालात खराब हैं। महराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रविवार को मूसलाधर बारिश हुई।
बता दें कि, इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ स्थित किले में भी बादल फटने जैसी बारिश हुई। इसकी वजह से किले में घूमने गए पर्यटक फंस गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी घबरा जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता हे कि मूसलाधार बारिश की वजह से रायगढ़ किले की सीढ़ियों से तेज धार के साथ पानी बह रहा है। वहीं सीढ़ियों से नीचे बहते पानी के बीच किसी तरह से पर्यटक खुद को संभालते दिखे।
बारिश की वजह से फंस गए पर्यटक
वहीं, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित किला काफी मशहूर है। यहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। रविवार शाम को भी भारी संख्या में यहां पर्यटक घूमने आए थे लेकिन तभी मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश के दौरान यहां पर पर्यटकों के फंसे होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किले की सीढ़ियों से पानी तेज धार के साथ नीचे उतरता हुआ दिख रहा है। इस बीच कई पर्यटक सीढ़ियों पर फंस गए थे। किसी तरह से पर्यटक किनारे पर बनी दिवार के सहारे खुद को संभालते दिखे।
पर्यटकों के लिए बंद किया गया किला
दरअसल, भारी बारिश के कारण रायगढ़ किले को आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। रायगढ़ किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। जो पर्यटक रायगढ़ किले पर हैं, उन्हें रोपवे के जरिए किले से नीचे ले जाया जा रहा है। प्रशासन ने किले तक पहुंचने के लिए रोपवे को बंद कर दिया है।
बारिश ने किया महाराष्ट्र का हाल बेहाल
फिलहाल, महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या हो रही है। मुंबई में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश की वजह से मुंबई में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस वजह से कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर