Chhattisgarh News/रायपुर :- छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने अपना काम-धंधा बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नया रायपुर में स्थित धरना स्थल पर आंदोलन करते हुए नजर आए हैं। इन सभी ने लैपटॉप और इंटरनेट नहीं होने पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को लेटर लिखकर भेजा था।
इसी बीच संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत ने बताया कि, इंटरनेट नहीं होने की वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत आ रही है।
किन-किन चीजों की मांग
हालांकि जानकारी के मुताबिक, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और इंटरनेट की मांग की जा रही है। ये सब नहीं होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा और इसका खर्च भी पटवारियों को उठाना पड़ रहा है। इसलिए यह सभी अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठ गए थे।
आंदोलन का अल्टीमेटम पहले ही दिया था
वहीं, कुछ समय पहले पटवारियों ने मिलकर राज्य सरकार से कहा था कि, हमें सुविधा नहीं मिलेगी तो 8 जुला को आंदोलन किया जाएगा। वहीं अब आंदोलन के बीच मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र भेजा गया था।
किसानों के हित में करें कार्य
दरअसल, पटवारियों ने किसानों के लिए सॉफ्टवेयर में सुधार करने को कहा था। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बताया था और कार्रवाई करने को कहा था।
5 हजार पटवारियों का काम बंद
फिलहाल, प्रदेश में करीब 5 हजार पटवारी हैं। सभी ने काम बंद कर दिया है। जिसकी वजह से आम जनता के कई सरकारी कार्य रुके हुए हैं। इन सभी को समझाने के बाद भी वे अपना धरना बंद करने को तैयार नहीं है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर