थाना कांसाबेल में जुआरियों के विरूद्ध अप.क्र. 84/24 धारा 4, 5 जुआ एक्ट एवं 112 भा.न्या.सं. के तहत् अपराध दर्ज
अवैध शराब रखने वाले आरोपी अजय भगत के विरूद्ध अप.क्र. 85/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज
—00—
➡️ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को विगत दिवस मुखबिर से थाना कासाबेल क्षेत्र में जुआ खेले जाने एवं अवैध शराब की सूचना मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि शांतिगर कांसाबेल का रहने वाला महेन्द्र सिंह उम्र 40 साल अपने घर में कुछ व्यक्तियों को बैठाकर रूपये-पैसे का दाव लगाकर काटपत्ती ताश से जुआ खेला रहा है, इस सूचना पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बतायेनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते पाये जाने पर 1-विशाल वर्मा उम्र 38 साल निवासी शांतिनगर कांसाबेल, 2-रोशन राम उम्र 40 साल शांतिनगर कांसाबेल, 3-रितेश पारिक उम्र 36 साल निवासी कांसाबेल के कब्जे से कुल नगदी रू. 27,000 रू. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। उक्त लोगों के साथ में जुआ खेल रहा मकान मालिक महेन्द्र सिंह पुलिस को आता देख वहां से फरार हो गया था, जिसे कुछ देर बाद पकड़कर थाना लाया गया, पूछताछ में महेन्द्र सिंह ने अपने घर में अपने साथियों के साथ अपने घर में जुआ खेलना स्वीकार किया। उक्त सभी आरोपियों का कृत्य धारा 4, 5 जुआ एक्ट एवं 112 भा.न्या.सं. का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
➡️दूसरे प्रकरण में मुखबीर से सूचना मिला कि नेशनल हाईवे-43 से लगा हुआ ग्राम मुड़ाटोली का रहने वाला अजय भगत अपने कच्चे मकान में भारी मात्रा में हाथ भट्ठी से बना हुआ कच्ची महुआ शराब को बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना प्राप्त होने थाना प्रभारी कांसाबेल के नेतृत्व में गवाहों के साथ अजय भगत के घर कच्चा मकान में रेड कार्यवाही किया गया, कार्यवाही के दौरान अजय भगत के द्वारा अपने मकान के सोने वाला कमरा में रखे लकड़ी के पेटी से दो-दो लीटर क्षमता वाली पांच स्प्राईड प्लास्टिक बोतल हरा रंग का में भरा हुआ कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1500 /- रूपये तथा दो- दो लीटर क्षमता वाली 05 प्लास्टिक पारदर्शी बोतल सफेद रंग का में भरा हुआ कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1500/- रूपये, कुल महुआ शराब 20 लीटर कीमती 3000 /- रूपये का मिलने पर उक्त शराब को जप्त कर अजय भगत को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में अजय भगत ने उक्त अवैध शराब को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी अजय भगत उम्र 32 साल निवासी मुड़ाटोली का कृत्य धारा 34(2) का पाये जाने से उसे दिनांक 18.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त दोनों कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, निरीक्षक गौरव पांडेय, स.उ.नि. राजेश यादव, स.उ.नि. नीता कुर्रे, प्र.आर. 94 जोस्टीन तिर्की, आर. 479 मनधनी पैंकरा, आर. 601 सुरेश एक्का एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, अवैध शराब, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।
—00—