जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड का शिक्षा विभाग अक्सर चर्चा में ही रहता है क्योंकि यहां के कर्मचारी न प्रशासन की सुनते हैं न विभाग की यही वजह है की आज के बच्चे को सही समय पर उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिससे आज भी क्षेत्र में अंधविश्वास तथा लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं ।
शिक्षा के क्षेत्र में आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज की पड़ताल में 3 विद्यालय बंद पाया गया जिसमे विशेषकर बगीचा विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला मघियाढोढ़ी सोमवार को दोपहर 3 बजे तक बंद पाया गया जबकि वहां एक महिला शिक्षिका की पदस्थापना है । वहां रसोइया न स्वीपर कोई भी मौजूद नहीं था ।
वहीं दूसरा मामला शासकीय प्राथमिक सरना टोली की है जहां 2 शिक्षक पदस्थ हैं फिर भी यह विद्यालय भी दोपहर लगभग सवा तीन बजे बंद पाया गया।
आपको बता दें प्राथमिक शाला सरनाटोली में पिछले वर्ष बच्चों से झाडू लगवाते एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसपर कार्यवाही नहीं होने की वजह से शिक्षकों की लापरवाही तथा मनमानी बढ़ती जा रही है । जो आज विद्यालय बंद करने पर उतारू हो गए हैं ।
इस संबंध में आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज के द्वारा शिक्षकों तथा संकुल समन्वयक से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन किन्हीं से संपर्क नहीं हो सका।