CM VishnuDev Sai News :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक बार फिर से अपने संवेदनशीलता का लिए चर्चाओं में हैं। दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ की पबिया, पविया, पवीया जाति को अनुसूचित जनजातियों की लिस्ट में पाव जाति के साथ शामिल करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है।
सीएम साय की इस संवेदनशील पहल के लिए खूब तारीफ हो रही है।
सीएम साय की संवेदनशील पहल
जानकारी के अनुसार सीएम साय ने इन जातियों को छत्तीसगढ़ के आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इन जातियों को लक्षणों के आधार पर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का रिकमंडेशन किया है। मुख्यमंत्री ने इन जातियों का नृजातीय अध्ययन (Ethnocultural Studies) रिपोर्ट के रिकमंडेशन समेत भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय को आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। हाल ही में विधायक रामकुमार यादव के साथ इन जाति के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम विष्णुदेव साय की इस संवेदनशील पहल के लिए आभार प्रकट किया है।
सीएम साय ने जताई उम्मीद
फिलहाल, सीएम साय ने इन प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग काफी लंबे समय से अनुसूचित जनजातियों की लिस्ट में शामिल होने की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार को आपकी मांग जायज लगी, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा रिकमंडेशन के साथ रिपोर्ट को भारत सरकार को भेजा गया है। इसके साथ ही सीएम साय ने उम्मीद जताई है कि इसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर