लैलूंगा/रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ के दोनों वन मंडल में हाथियों का अलग-अलग झुंड नर मादा व बच्चों के साथ विचरण कर रहे हैं । झुंड में बच्चे होने के चलते मादा हथिनी और हाथी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं ।
जिसके चलते आर्थिक क्षति भी विभिन्न प्रभावित क्षेत्र में हो रही हैं इसी बीच लैलूंगा वन परिक्षेत्र पाकर गांव में 22 हाथियों का झुंड जंगल से लेकर कर सड़क पर विचार करते देखा गया। ऐसे में इसकी जानकारी वन विभाग टीम को लगते ही विभागीय टीम सुरक्षित और सुगम यातायात के साथ माकूल व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर पहुंच गई।
दरअसल, जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत लैलूंगा के पाकर गांव के 225 आरएफ में 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस हाथी के झुंड में बच्चे भी शामिल है। इस बुधवार को दोपहर में यह हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर सड़क की ओर विचरण करते हुए देखे जाने की सूचना की टीम को मिली। ऐसे में वन अमला द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से एतिहयात बरतते हुए पूरी संजीदगी के साथ मौके पर पहुंची।
फिलहाल, हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया गया, ताकि आवागमन बातचीत रहे और हाथी के साथ-साथ आम राहगीर भी सुरक्षित रहे। इसके अलावा हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयासरत रहे। इस बीच स्कूल की छुट्टी होने पर बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा पैदल घर जाने के लिए जाम में नजर आए।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर