Jashpur Elephant News/ जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र में 4 हाथियों का दल दहशत फैलाए हुए हैं. पोंगरो गांव में बुधवार रात्रि हाथीयों के घुस जाने से लोग डर-डर के जीने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों ने टॉर्च की रोशनियों से हाथी को भगाने की कोशिश किया. किसी का फसल बर्बाद कर रहे हैं तो किसी का रहने का आशियाना को उजाड़ रहे हैं.
वहीं, दोबारा गुरुवार रात्रि भी हाथियों का दल पोंगरों गांव में घुस आए और सुरेश के घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. अभी भी ऐसा पता चल रहा है कि हाथियों का दल मधुबन जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. रात होते ही गांव की तरफ अपनी रुख कर लेते हैं. किसी का फसल बर्बाद कर रहे हैं तो किसी का घर उजाड़ रहे हैं. हाथियों की भय से आसपास के गांवों के लोगों को रातों को नींद न दिन को करार आ रहा है.
यहां देखें वीडियो-
तपकरा वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों का डेरा
वहीं, तपकरा वन परिक्षेत्र के सेमेरताल में 15 दिनों से 9 हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है। रिहायशी इलाके में हाथियों के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि, वन विभाग हाथियों के इस दल पर निगरानी बनाए हुए है। वन अफसरों मुताबिक हाथियों के इस दल ने कुनकुरी वन परिक्षेत्र से तपकरा वन परिक्षेत्र के सेमेरताल इलाके में प्रवेश किया है। गुरूवार को सेमेरताल में हाथियों के आने की वजह से आस- पास के गांवों के ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि अभी तक इन हाथियों के द्वारा किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
जगल में ना जाएं ग्रामीण : वन परिक्षेत्र अधिकारी
फिलहाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि, हाथियों का दल कुनकुरी क्षेत्र से प्रवेश कर गया है। हालांकि अभी तक हाथियों ने किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुचाई है। विभाग के कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। वन अमला ग्रामीणों से इन हाथियों के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी ना करने की अपील कर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा है कि, ग्रामीण पुटू और खुखड़ी निकालने के लिए जंगल ना जाएं।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर