Banned 10 Indian Players :- भारत और श्रीलंका के बीच आज से एक दिवासीय मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस प्रतियोगिता के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम एक अलग ही अवतार में नजर आएगी, क्योंकि इस बार टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वहीं, टीम नए कोच के साथ श्रीलंका दौरे पर पहुंची है। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेला जाएगा। लेकिन भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मैच से पहले एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खबर है कि 10 भारतीय खिलाड़ियों को फिक्सिंग के चलते बैन कर दिया गया है।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ने 10 भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी खिलाड़ी फिक्सिंग पकड़े गए हैं। डीएसए के प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो “नस्लीय भेदभाव और किसी भी प्रकार की फिक्सिंग के खिलाफ हमारी असहिष्णुता नीति के संदर्भ में हम बहुत स्पष्ट हैं। इसलिए, हमने कहा कि बेहतर होगा कि हम इसे एक मिसाल के रूप में लें ताकि आगे चलकर ऐसे मामले किसी के लिए भी इसमें शामिल होने से पहले दो बार सोचने से रोक सकें।”
दरअसल, दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (DSA) ने फुटबॉल में की गई फिक्सिंग में कुल 10 खिलाड़ियों को दोषी पाया है। जिसके चलते डीएसए ने बड़ा फैसला लिया और तमल नस्कर, सतीश सिंह, अभिजीत दास, मुस्लिम मोल्ला, सद्दाम हुसैन, मुस्तफा शेक अली, मोहम्मद शमीम, अविक गुप्ता, सन्निक मुर्मू और सुवांकर चटर्जी खिलाड़ियों पर बैन लगाया है।
फिलहाल, श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और पहला मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाना है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 सीरीज में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। वहीं, टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है और 10 खिलाड़ी फिक्सिंग में पकड़े गए हैं। जिसके चलते उन्हें अब बैन कर दिया गया है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर