Mahtari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महतारियों का मान बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिसके तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। हर माह की तरह भी अगस्त महीने की पहली तारीख को महतारी वंदन योजना की किस्त जारी कर दी गई है।
अब तक 5 हजार 413 हितग्राहियों की मृत्यु
फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के 5 हजार 413 हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पहली किस्त जारी किए जाने के बाद 5 हजार 163 हितग्राहियों की मौत हुई है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिनकी मृत्यु हुई है उनकी अलग से सूची बना रहे हैं, जिसके बाद मृत हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं जाएगा।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर