जशपुरनगर:- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छ.ग. शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका परिशद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु सामुदायिक भवन, खजांचीटोली में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में राधेश्याम राम, अध्यक्ष नगरपालिका जशपुर के द्वारा राजुराम पिता अजर राम व अंकित सिंह पिता भानू प्रताप सिंह का पेंशन प्रकारण की स्वीकृति प्रदान की गई, तथा हेमलता सिंह पति मिथलेश कुमार सिह, गीता बाई मति अशोक राम एवं अगली यादव पति विशुन यादव का राशन कार्ड प्रकारण की स्वीकृति प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को पौधा वितरण की गई।
शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, धनवंतरी योजना, राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना, आयोध्या घाम तिथि यात्रा योजनाओं की जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को दी गई, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 553 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 498 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 81 आवेदन, विद्युत से 32 आवेदन, सफाई से 42 आवेदन, पेंशन के 24 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 94 आवेदन, जलप्रदाय के 60 आवेदन, राशनकार्ड के 98 जन्म – मृत्यू के 29, राजस्व के 06 प्रकारण, विवाह पंजीयन के 01 तथा महिला बाल विकास के 07, वन “विभाग के 08, सामान्य प्रशासन के 02 प्रकारण, विद्युत विभाग के 07 आवेदन तथा राजस्व विभाग के 60 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त शिकायत पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही 271 प्रकरण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। उक्त शिविर में नायब तहसीलदार, जशपुर, महिला बाल विकास, श्रम विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुस्मान कार्ड बना कर हितग्राहीयों को प्रदाय किया गया। साथ ही नगरपालिका द्वारा आम, जामून, कटहल, ईमली, आमरूद, अर्जून एवं अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधो का वितरण किया गया।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में राधेश्याम राम, अध्यक्ष, राजेश “गुप्ता, उपाध्यक्ष, अंजेला खेस्स, पार्शद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, टी. आर यादव, लेखपाल, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी, प्रभात सिन्हा, राजस्व प्रभारी, लिलेन्द्र प्रधान, महेश्वर राम चौहान, राजेश ठाकुर, संत मंहतो, बद्रीनाथ पटेल, सुजीत कुशवाहा, दिनेश सिंह, भोला यादव, शंकर यादव, सुरज पाठक सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे।