( बलरामपुर ) : – युवा पत्रकार रोहित यादव द्वारा बलरामपुर जिले में प्रथम श्रेणी से पास हुए छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस संबंध में रोहित यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर बने रहने के लिए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए नागरिक अभिनंदन व सम्मान समारोह कर छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
वहीं चलगली स्कूल के छात्र अभिनव गुप्ता को भी शील्ड एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया , उन्होने ने 10 वीं में प्रथम स्थान हासिल किया था
पत्रकार रोहित यादव ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने को कहा। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रोहित यादव ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्धारण में उनके अभिभावक एवं अध्यापकों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। आप सभी अपने अभिभावकों एवं अध्यापकों का सम्मान करें। उन्होंने बच्चों को ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने को कहा।
युवा पत्रकार रोहित यादव ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अखबार पढ़ने की आदत डालने को कहा। जिससे महत्वपूर्ण खबरों से अपडेट रहने के साथ ही उनमें चीजों को समझने की शक्ति भी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें अच्छे से करें। जीवन में जो भी चुनौती आती है, उसका मुकाबला करें। अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार कड़ी मेहनत करें। आप अपने जीवन में अवश्य सफल होंगे।