जशपुरनगर :- स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में संगवारी संस्था द्वारा सिकल सेल मरीजों के लिए विशेष उपचार और परामर्श की व्यवस्था प्रारंभ की गई। जिसमें संगवारी की टीम से जशपुर के जिला समन्वयक देवेश, विश्वजय, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विक्रम, डॉ. सुनील लकड़ा एवं अन्य मेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया। इस दौरान सिकल सेल के कार्यक्रम को देखने और समझने के लिए दा हिंदू से सिमॉय और मानव भी उपस्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में आज 35 मरीजों को उपचार एवं परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र में विशेष उपचार और परामर्श की व्यवस्था माह के दूसरे सप्ताह के प्रथम सोमवार को सुनिश्चित की गई है। उपचार और परामर्श अन्य दिनों में भी मरीज ले सकते हैं। इससे सम्बंधित जानकारी के लिए 9238940231 पर संपर्क किया जा सकता है।