रोहित यादव / सूरजपुर ( प्रतापपुर ) :- स्थानीय बाकी नदी,पतरंगी बाकी नदी में एक बार फिर बालू तस्कर हुए सक्रिय दिनदहाड़े 20 से 25 टिपरो में बिना कागजात के ही अवैध रूप से जेसीबी से लोडिंग करा कर बालू धड़ल्ले से अंबिकापुर ले जाकर अच्छे दामों में बेचकर चार गुना,मुनाफा कमाया जा रहा जिसको लेकर शासन प्रशासन भी मौन साधे हुए है
ज्ञात हो कि पूर्व में बालू तस्करी को लेकर खबर प्रकाशन हुआ था कुछ टिपरो को प्रशासन द्वारा जब्ती भी किया गया था इसके बाद कुछ दिन तक बंद रहा फिर चालू हो गया जिससे नदियों का लागातार दोहन तो हो ही रहा जलस्तर भी तेजी से नीचे की ओर जा रहा है जो आने वाले दिनों में काफी विकराल रूप ले लेगी शासन प्रशासन द्वारा गंभीरता से ना लेकर इन बालू तस्करों को सह दिया जा रहा है जिससे इनके हौसले बुलंद है गांव वालों के कितने बार मना करने के बाउजूद भी बालू तस्कर नहीं मानते तो क्या शासन प्रशासन से भी बड़े हो गय बालू तस्कर,आए दिन गांव सड़कों मे टिपरो के बार बार गुजरने से सड़क एकदम कीचड़ो में तब्दील हो गया जिससे लोगों का चलने काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जिसको लेकर बालू तस्करों से गांव वालों का वाद विवाद होते रहता है फिर भी ये लोग नहीं मानते तो क्या शासन प्रशासन के द्वारा इनके ऊपर कोई ठोस कार्यवाही ना करके खुलेआम इन तस्करों को खुली छूट दे दिया है तस्करी का जो इन लोग बेखौप होकर दिनदहाड़े इस तरह से कार्यों का बखूबी अंजाम दे रहे हैं वही स्थानीय गांव वालों का कहना है कि शासन प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए टिपरों को जप्त कर बालू तस्करी तत्काल पर रोक लगाए जिससे हमारा नदियों का दोहन होने से बच सके।
बालू तस्करों ने बताया कि विभागीय अधिकारी सहित प्रतापपुर के विभिन्न कार्यालय में विधिवत प्रति टिप्पर के हिसाब से₹200 बांधा गया है जिसका कुल मिलाकर दिन भर में करीब ₹5000 का रिश्वत का कारोबार चलता है। तथा महीने में डेढ़ लाख रुपए की मोटी रकम अधिकारी ले रहे हैं जिसके वजह से खुलेआम बालू की यह तस्करी हो रही है खबर प्रशासन से जहां कुछ टिप्परों को जप्त किया जाता है वहीं कुछ दिनों में इसे छोड़ दिया जाता है। जिसके वजह से बालू की तस्करी कर रहे अधिकारी से लेकर बालू तस्कर मालामाल है। ना खनिज विभाग झांकने आता है ना राजस्व विभाग ना पुलिस विभाग फिर होती है जमकर रेट की तस्करी। माननीय जैसे जिम्मेदारों ने अपना मुंह फेर लिया हो और खुलेआम रेट की कालाबाजारी हो रही है।
इस विषय में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को मौके पर भेज कर छापामार कार्रवाई कराई जाएगी और वाहनों को जप्त किया जाएगा