रोहित यादव / रायपुर :- 25 मई को रायपुर राजधानी में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर विशाल आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुई थी, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के इस आयोजन में संगठन से जुड़े विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही तथा इस आयोजन में कई राज्यों के वरिष्ठ पत्रकार एवं कई राष्ट्रीय संस्थाओं को भी सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव वंशकार एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे । पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा इस आयोजन की अध्यक्षता की गई थी, जिनकी शक्रीयता एवं संगठन के प्रति समर्पित भाव तथा संगठात्मक कार्य से प्रभावित होकर कार्यक्रम के उसी मंच के माध्य से उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव वंशकार द्वारा टीम बनाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभार सौंपा गया था, जिसे सुनील यादव द्वारा विभिन्न जिलों में सदस्यता तथा जन जागरूकता अभियान शुरू कर परिषद् में सदस्यों को जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है । जिससे प्रभावित होकर तथा उपभोक्ता परिषद के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने को लेकर उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव वंशकार द्वारा विधिवत् सुनील कुमार यादव को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । वहीं निहारिका संदेश (पत्रिका) की प्रधान संपादक श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नियुक्ति प्रक्रिया के पश्चात श्री यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव वंशकार समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य की इतनी बड़ी जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसपर वे निरंतर कार्य करेंगे तथा उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता लाने अभियान भी चलाएंगे आगे श्री यादव ने उपभोक्ता संरक्षण परिषद् से जुड़ी अहम विषय तथा उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमे निरंतर उपभोक्ता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना एवं राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता लाने में कार्य करते हुए समस्त बहुराष्ट्रीय कम्पनियों/प्रतिष्ठानों में व्याप्त काला बाजारी एवं भ्रष्टाचारी व अनियमितताओं को उजागर करना एवं सरकार के साथ समन्वय कर उन्हें समाप्त करने पर कार्य करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका अदा करना होगा तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्य करते हुये उपभोक्ताओं का हित संवर्धन और अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नागरिक अधिकारों के अन्तर्गत वैद्य उपायों को व्यवहार में लाने जैसे कार्य किए जायेंगे।
आगे श्री यादव ने बताया कि उपभोक्ता आन्दोलन को बढ़ावा देकर उपभोक्ता नीति को कारगर बनाना। अपने सदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं के प्रति सहानुभूति रखते हुए उसका समाधान कराना तथा उन्हें ऐसे मार्ग का अनुसरण करने हेतु प्रेरित करना जिसपर चलकर वे स्वाभिमान एवं आत्म सम्मान की रक्षा करते हुये अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों। उपभोक्ता संरक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ राज्य में निरंतर हर क्षेत्र में काला संरक्षण के क्षेत्र में जो व्यक्ति या संस्थाएं उत्कृष्ट कार्य करते हैं, उन्हें पुरस्कृत करना। उपभोक्ता अधिकारों को राज्य के काला बाजारी, धोखाधड़ी रोकने शासन के माध्यम से प्रयास करना और अपने सदस्यों को संगठित करना तथा उनमें परस्पर भ्रातृत्व एवं सहयोग की भावना का विकास कर अपनी समस्त गतिविधियों में राष्ट्रीय हित को प्रमुखता देते हुए उपभोक्ता परिषद् के उद्देश्यों को प्रत्येक गांव की ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों तक पहुंचाना एवं उनको जागरूक बनाने का कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी के प्रथम चरण में ही रायगढ़ जिले में उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की प्रथम कार्यकारिणी
की नियुक्ति की गई, जिसमे रायगढ़ जिला अध्यक्ष पंचम सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव,
अधिवक्ता संजय कुमार दास को जिला महासचिव तथा अधिवक्ता मधुसूदन रथ को विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई, तथा जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के राष्ट्रीय सचिव नरेश देवांगन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है
साथ ही सदस्य नेत्रानंद पटेल, चमेली सिदार, रवि कुमार, लोकेंद्र राजपूत तथा लोकेश सिंह ठाकुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।