जशपुर बगीचा:- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राडीपा के वहां के पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न स्कूलों तथा आंगनबाड़ी भवन, स्मारकों में ध्वजारोहण करेंगे ।
आपको बता दें राज्य शासन के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों के नामों की सूची ग्राम पंचायत सचिव जीवन मिंज के द्वारा जारी कर दी गई है। जारी निर्देशानुसार 15 अगस्त के दिन शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
इस कड़ी में ग्राम पंचायत हर्राडीपा के शासकीय हाई स्कूल में वहां के सरपंच श्रीमती संगीता देवी सिंह 2000 रन करेंगे इस दौरान उपसरपंच नंद गोपाल यादव भी उपस्थित रहेंगे इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र हर्रा डीपा में बिहानी बाई , पंचायत भवन में उपसरपंच नंद गोपाल यादव, उप स्वास्थ्य केंद्र में संजय कुमार नाग, प्राथमिक शाला खजरी कोना में पंच सुहानी नाग , आंगनबाड़ी केंद्र खजरी कोना में सीमा नाग, प्राथमिक शाला सुखापोखर में पंच वासुदेव सोनवानी, आंगनबाड़ी केंद्र सुखापोखर में असीला यादव , आंगनबाड़ी केंद्र रैंबा कोना में सहोदरी यादव, पीएस चेपरा कोना में सिफनाथ नाग, आंगनबाड़ी केंद्र रंज पाठ में कांति नाग, पीएस जमुनिया पाठ में रामप्रसाद यादव, सहयोगी राजेश राम, आंगनबाड़ी केंद्र जमुनिया पाठ में भागवत यादव, पीएस तुकूटोली में शिवानंद राम के द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे छोटे छोटे बालक, बालिका अपनी कला प्रदर्शित करेंगे।