सुरेंद्र बघेल/रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गोर्रा के प्राथमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल में सूपा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत किए। पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में लगातार हजारो पौधा लगाया जा रहा है। ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो और आम जनताओ को स्वच्छ हवा मिल सके।
बता दें, हर घर तिरंगा अभियान देश प्रेम की भावनाओं से जुड़ा है और यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है। हम अपने तिरंगा का सम्मान करते हैं। यह हमारे देश की पहचान होने के साथ ही हम सभी भारतवासियों में देश प्रेम की भावना को विकसित करता है। हम सभी भारतीय हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर देश के स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों को सम्मान दें।
वहीं, दिनांक 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल गोर्रा में शिक्षा समिति अध्यक्ष व बी डी सी गुलाब लहरे के नेतृत्व में सूपा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओ प्रभारी प्राचार्य चित्रसेन पटेल,शिक्षक गण सहित एक पेड़ मां के नाम से विद्यालय में पौधा रोपण किया गया हैं। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता शिक्षक गण सहित छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा और राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान रखूंगा।राष्ट्र देश भक्ति के प्रति भारत के लिए जीवन के कुछ अंश समर्पित का शपथ प्रभारी प्राचार्य चित्रसेन पटेल के द्वारा दिलाई गई।
फिलहाल, शिक्षा समिति अध्यक्ष गुलाब लहरे ने कहा कि हमारा जीवन पेड़ पौधा के बिना पूरी तरह से अधूरा हैं। हमारे आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिले और पर्यावरण प्रदूषित न हो इसके लिए हमे ध्यान देना होगा।उक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी देवी पटेल, भाजपा नेता जीवन पटेल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि गौरी शंकर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, महामंत्री विद्यानंद प्रधान, प्राथमिक शाला शिक्षा समिति अध्यक्ष – कैलाश श्रीवास,भाजपा नेता सुरेन्द्र बघेल,संजय पटेल, माध्यमिक शाला शिक्षा समिति अध्यक्ष विद्यानंद पटेल, डोल नारायण गुप्ता, , भाजपा नेता नूतन पटेल, कमलधर पटेल रितेश महंत, गौरी पटेल, मोहकाम दास
शिक्षक गण – हरीश मिश्रा, जय प्रकाश, सनत पटेल, गणेश पटेल, बी के पटेल, शशि महंत, देवेंद्र कुमार निषाद,माध्यमिक शाला प्रधानपाठक अवधराम सिदार हेमसागर श्रीवास पत्रकार सहित छात्र छात्रओ की उपस्थिति रही।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर