पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत के तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में मृत मजदूर अरूण केरकेट्टा 22 वर्ष का शव विधायक गोमती साय के सहयोग से पत्थलगांव ब्लाक के बागबहार थाना क्षेत्र के गृहग्राम मठपहाड़ लाया जा सका। अरूण केरकेट्टा अपने साथियों के साथ मजदूरी करने तमिलनाडु गया हुआ था।
दरअसल, यहां बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मजदूर के स्वजनों ने शव को गृह ग्राम लाकर अंतिम संस्कार करने के लिए पत्थलगांव की विधायक गोमती साय से सहयोग मांगा था। मृतक के स्वजनों के अनुरोध पर विधायक ने तत्काल तमिलनाडु के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पार्थिव देह को शीघ्र ही छत्तीसगढ़ उसके गृहग्राम मठपहाड़ लाने की सुगम व्यवस्था करने का आग्रह किया।
फिलहाल, तमिलनाडु प्रशासन की मदद से पार्थिव शरीर को बैंगलोर एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा जिसके पश्चात एंबुलेंस से मृतक अरुण केरकेट्टा के पार्थिव शरीर को मठपहाड़ पहुंचा। यहां पूरे रीति रिवाज के साथ अरूण केरकेट्टा का अंतिम संस्कार किया गया। शव को गृहग्राम लाने के लिए दिये गए सहयोग के लिए मृतक अरूण के स्वजनों ने विधायक का आभार जताया है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर