Chhattisgarh News/लखनपुर :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगला के सैकड़ों ग्रामीण राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर अंबिकापुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे.
वहीं, जहां ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य अधिकारी ने ग्रामीणों को राशन देने की व्यवस्था और दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.
दुकान संचालक करते हैं दुर्व्यवहार-ग्रामीण
दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि अगस्त माह का राशन जमगला के सरकारी राशन दुकान में आने के बाद भी दुकान संचालक के द्वारा ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया गया. ग्रामीण जब भी राशन के लिए दुकान जाते हैं, तो दुकान संचालक के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिसकी शिकायत खाद्य विभाग में करने पर एक हफ्ता पहले खाद्य इंस्पेक्टर दुकान की जांच करने पहुंचे, जहां पर उन्हें सरकारी राशन के 234 क्विंटल चावल कम मिला. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
संचालक पर होगी कार्रवाई-खाद्य अधिकारी
फिलहाल, इस बारे में जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जमगला के सरकारी राशन दुकान की जांच खाद्य इंस्पेक्टर को करने का आदेश दिया गया है. जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि उक्त राशन दुकान में लगभग 234 क्विंटल चावल शॉर्ट पाया गया है. जिसके तहत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों को राशन नहीं मिला है, उन्हें राशन मिलेगा इसके लिए उक्त राशन दुकान में चावल भंडारण करने का आदेश दे दिया गया है.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर