IAF Agniveervayu Bharti 2024 :- भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के सपने देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती निकली है.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से किया जा सकता है.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही जन्म दो जनवरी 2024 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए. साथ में अविवाहित होना जरूरी है.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करना है, तो अग्निवीर वायु की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते पर साधारण डाक/ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से भेजा जा सकता है.
फ्री है आवेदन
उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन फ्री है. वैकेंसी से जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
https://agnipathvayu.cdac.in/AV/img/non-combatant/Information_Brochure_Agniveervayu_Non-Combatants_02_23Revised.pdf
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
शारीक मापदंड
हाईट- कम से कम 152 सेमी
चेस्ट- कम से कम 5 सेमी फैलनी चाहिए.
वजन- हाईट और उम्र के अनुपात में होना चाहिए.
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
दौड़- 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर
पुश-अप्स- 1 मिनट में 10 पुश-अप्स
सिट-अप्स-1 मिनट में 10 सिट-अप्स
उठक-बैठक-1 मिनट में 20 उठक-बैठक
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर