रोहित यादव ( प्रतापपुर ) :- शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के न्यू बस स्टैंड में स्थित अंग्रेजी शराब दूकान जहां लगा रहता है शराब पीने वालों का ताता लेकीन शराब के बोतल में मरा हुआ मक्खी मिलने से शराबियों के बिच हड़कम मच गया जिसे देख लोगों के होश उड़ गए लेकीन ये मामला एक बार का नहीं है कई बार ऐसे मामले देखने को मिल चुका है जिसको लेकर जहां शराब मदिरा के शौकीन लोग दिन भर काम करके पाई पाई जुटाकर शौक से जहां शराब पीने जाते है लेकीन बॉटल में मरा हुआ मक्खी मिलने से भट्ठी विक्रेताओं के एक बार फ़िर से पोल खुल चुका है जिससे ये मालूम पड़ता है किस प्रकार से लोगों की ज़िंदगी से खुलेआम खेला किया जा रहा ऊपर में बैठे शराब के बड़े आकाओं द्वारा लोगों की ज़िंदगी से खेलना जैसे इनकी रोज की आदत बन चुकी है जिससे ये जरुर साबित हो गया की इनको सिर्फ पैसों से प्यार है गुणवत्ता से नहीं इनको दूर दूर तक कुछ लेना देना नहीं आख़िर इतनी बडी लापरवाही के ज़िम्मेदार कौन है जहां दिनदहाड़े बोतलों में मक्खियां मिल रही है,
हो सकता है किसी दीन चिपकिली मिल जाए सांप मिल जाए इनका क्या भरोसा अब ये सब को देखकर सराबियो का जैसे भट्ठी ऊपर वालों से विश्वास ही उठ जा रहा आखिर उठे भी कियू ना इतनी महंगी जो शराब मिलती है इतनी पैसे देकर भी गुणवत्ता विहिन शराब आख़िर क्यु
ज्ञात हो प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भट्ठी जगह जगह खुलवाया गया जिससे सरकार को जबर्दस्त मुनाफा भी मिल रहा है रहा है फिर भी लोगों की ज़िंदगी से खेला कियू किया जा रहा समझ से परे है
अब देखना है की किस प्रकार से प्रशासन द्वारा कार्यवाही करती है या फिर ठंडे बस्ते में बंद कर दिया जाएगा
कभी शराब में चींटी, तो कभी मक्खी, तो कभी कॉकरोच निकलने का यह मामला कोई नया नहीं है इससे पूर्व में भी अंग्रेजी शराब दुकान से लिया गया ग्राहकों द्वारा शराब में इस तरह का मामला आने पर हड़कंप व बवाल मच चुका है।शासन प्रशासन के कार्य प्रणाली पर आबकारी विभाग पर एवं शराब दुकान के मैनेजर सहित स्टाफ पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
वहीं लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने का यह मामला आने के बाद में सोशल मीडिया सहित शराब पीने वालों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। वही इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि नकली शराब किस तरह से पैकिंग की जा रही है। तथा उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से नकली शराब क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जहां आबकारी विभाग के जिले के अधिकारी सहित शासकीय अंग्रेजी दुकान के मैनेजर स्टाफ की मिली भगत से यह गोरखधंधा कई वर्षों से फल फूल रहा है।
इस विषय में जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर इंद्रबली सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी तथा मैनेजर सहित स्टाफ को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। एवं सभी शराब की सैंपल ली जाएगी