जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जिला मुख्यालय के दीपू बगीचा स्थित राजी पड़हा पूजा स्थल के प्रशासन द्वारा तालाबन्दी के विरोध में उरांव समाज ने रैली निकाली गई। रैली के बाद सभा स्थल में हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने ज्ञापन सौंपकर ताला खोलने की मांग की।
वहीं, पूजास्थल में प्रशासन द्वारा सील लगाने की बात कहकर विशाल रैली का आयोजन किया गया था. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाया गया।
आदिवासी समाज में व्यापक आक्रोश
दरअसल, जशपुर के हॉकी स्टेडियम में आयोजित जनाक्रोश माहारैली सभा स्थल में उराँव समाज के दीनबंधु तिग्गा ने कहा कि आदिवासियों का राजी पड़हा पूजा स्थल में प्रशासन ने तालाबंदी कर सील कर दी गई। जिससे आदिवासी समाज में व्यापक आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस जन जन-आक्रोश महारैली में झारखंड औऱ छतीसगढ़ के लोग शामिल हुए है।
ये भी पढ़ें-
शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई रैली
फिलहाल, उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार में हुई हिंसा की घटना को पूर्णवृति न हो इसलिए शासन के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाली गई। समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई है की जल्द से जल्द आदिवासी समाज का सरना स्थल को खोला जाए ताकि हमलोग वहां पूजा पाठ कर सके। इधर पुलिस प्रशासन ने माहौल में अशान्ति न फैले और सामाजिक सौहाद्रता बिगडने की सम्भवना को देखते हुए पूरे शहर में जगह जगह बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया था।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर