जशपुर:- नगर पंचायत बगीचा में आहूत परिषद की बैठक में पार्षदों के सवालों से परेशान होकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैठक छोड़ कर भाग गए।पार्षदों ने इसे परिषद का अपमान बताया और एक सुर में नगर पंचायत बगीचा के सीएमओ मुद्रिका तिवारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला के नेतृत्व में आज परिषद की बैठक रखी गई थी।जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा होनी थी।नगर के 15 वार्डों के सभी पार्षद परिषद की बैठक में उपस्थित थे।नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला समेत वार्ड पार्षदों ने कई मामलों में जानकारी चाही जिसका जवाब सीएमओ जवाब नहीं दे पाए और नगर पंचायत छोड़कर भाग गए।
सीएमओ की हरकत से जनप्रतिनिधि खासे नाराज हैं।पार्षदों ने ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं।
उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने तत्काल फोन कर इसकी जानकारी बगीचा एसडीएम को दी इसके बाद भी सीएमओ परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे।
बहरहाल सभी पार्षद इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बता रहे हैं और तत्काल सी एम ओ पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।