रोहित यादव / बलरामपुर :- बारिश में कीचड़ और गड्डों से भरी सड़कों की मरम्मत ग्रामीणों खुद के खर्चे पर करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले के ग्राम सरगड़ी में आया हैं जहां ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग करते आ रहे ग्रामीण अब खुद ही अपनी सड़क बनाने में जुट गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से सड़क बनाने के लिए गुहार लगा चुके हैं। उनकी सड़क आज तक नहीं बनी है
बारिश में सड़के कीचड़ से भर जाती हैं। जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं। इन सड़कों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल जो जाता है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए अब ग्रामीण खुद ही पैसे जमा कर अपनी सड़क की मरम्मत कर इसे आवागमन के लायक बना रहे हैं।
ग्रामीणों ने जुटाए 17 हजार रुपए
गोविंदपुर से पाढी तक करीब 1 किमी की सड़क की मरम्मत का जिम्मेदारी ग्रामीणों ने खुद उठाया। ग्रामीणों ने आपस में करीब 17 हजार रुपए जमा कर कीचड़ और गड्डों से भरी सड़क की मरम्मत कराई। इसमें ग्रामीणों ने खुद भी श्रमदान किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के लिए ग्राम पंचायत को भी कई बार अवगत करवाया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में अब ग्रामीणों ने आपस में पैसा जमा कर इस सड़क की मरम्मत कराई है।