Chhattisgarh News/सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बच्चों को मिलने वाली सरकारी किताबों को रद्दी में बेचने का मामला सामने आया है। लगभग 40 हजार से अधिक किताबें रद्दी में पाई गई है। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए गोदाम प्रभारी और दो भृत्य समेत तीन कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
दअरसल, स्कूल में बच्चों को मिलने वाली कई विषयों के सरकारी किताबों को एक निजी रद्दी दुकान में बेच दिया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के पास इसकी शिकायत की गई। वहीं डीईओ ने जब मामले की जांच की गई तो कई विषयों के किताब जैसे गणित, विज्ञान नैतिक शिक्षा गोदाम में मिले। करीब 40 हजार किताबों को रद्दी में बेच दिया गया है। मामले में कार्यवाही करते हुए पाठ्य पुस्तक गोदाम प्रभारी और दो भृत्यों सहित तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है।
डीईओ ने लिया एक्शन
फिलहाल, मामले की सूचना मिलने के बाद डीईओ ने मामले की पूरी जांच की। इस दौरान लगभग 40 हजार के ऊपर की किताबें रद्दी में बेचने का मामला सामने आया है। इसके बाद मामले में एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने पाठ्य पुस्तक गोदाम प्रभारी सहायक ग्रेड 2 प्रमोद अमर बेल एक्का और दो भृत्य समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। वहीं जिला डीईओ राम ललित पटेल ने कहा की गोदाम की जांच के लिए टीम बना कर भेजा गया है। इस मामले की पूरी जानकारी मैंने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। आगे की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर