Ambikapur News/अंबिकापुर : शहर के नवागढ़ मोहल्ले में रविवार की सुबह हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई। स्वजन ने बालकनी से झांकने के दौरान बगल से गुजरे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने की जानकारी पुलिस को दी है।
बता दें, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया है कि घर की बालकनी से हाईटेंशन लाइन की पर्याप्त दूरी है। लोहे के राड अथवा छड़ को बालकनी से निकालने के दौरान वह तार के संपर्क में आया होगा इससे हादसा हुआ।
दरअसल, रविवार को नवागढ़ निवासी मुस्तफा आलम (27) को बिजली करंट का तेज झटका लगा था। उसे स्वजन व मोहल्लेवासी मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन व मोहल्लेवासियों ने बताया कि मुस्तफा आलम के घर निर्माण कार्य चल रहा है। ऊपर बालकनी से मुस्तफा झांक रहा था। उसे प्लास्टर करवाना था। झांकने के दौरान ही उसे हाईटेंशन तार का झटका लगा। वह बालकनी में गिर गया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। मोहल्लेवासियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि नवागढ़ क्षेत्र में बिजली लाइन असुरक्षित तरीके से खींची गई है।
इकलौता कमाऊ सदस्य था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक मुस्तफा आलम घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। बचपन में ही उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। वह मोटर गैराज में काम करता था। उसकी मौत के बाद परिवार में मां व बहन ही हैं। पूर्व पार्षद बाबर इदरीसी ने तत्कालिक सहायता के रूप में शोक संतप्त स्वजन को 10 हजार रुपये की मदद की है।
एक महीने में दूसरी घटना
हालांकि, अंबिकापुर में बिजली करंट के संपर्क में आने से इसी महीने एक किशोर की मौत हो गई थी। फुंदुरडिहारी मोहल्ले में किराए में रहने वाले परिवार का किशोर छत पर कपड़ा लेने गया था। छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ जाने से उसकी मौत हो गई थी।
बिजली कंपनी के ईई बोले- घर की बालकनी से बिजली लाइन की पर्याप्त दूरी
वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री शहर एसपी कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नवागढ़ नहर के किनारे (महामाया सब स्टेशन के पास) रविवार सुबह सात बजे मुस्तफा आलम, तीन मंजिला मकान के बालकनी से नाली साफ करने के लिए लोहे का राड निकाल रहा था। घर के दूसरी ओर से 11 केवी तकिया फीडर लाइन गुजरी है। राड के बिजली लाइन के संपर्क में आने के कारण ही घटना हुई है। घर से बिजली लाइन की दूरी लगभग सात से आठ फीट की है । घर के सामने 10 से 12 फीट की पक्की सड़क है और विद्युत पोल घर के दूसरे साइड में स्थापित है। इससे करंट का झटका सीधे नहीं लग सकता।
नवागढ़ में संभावित हैं ऐसे हादसे
दरअसल, पूर्व पार्षद बाबर इदरीसी ने बताया कि नवागढ़ मोहल्ले में असुरक्षित तरीके से बिजली लाइन खींची गई है। महामाया सब स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली लाइन इतने नीचे है कि हाथ ऊपर उठाने पर करंट का झटका लग सकता है। घरों के ऊपर और अगल-बगल से गुजरे बिजली लाइन को शिफ्ट करने वे पिछले चार-पांच वर्षों से पत्राचार कर रहे हैं। नगर निगम को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। नगर निगम की ओर से भी मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली लाइनों को व्यवस्थित करने बिजली कंपनी को पत्र लिखा गया है। इसके बाद भी बिजली कंपनी सुरक्षा का प्रबंध नहीं कर रही है। इससे कभी भी बिजली करंट से लोगों की मौत हो सकती है।
इनका कहना
फिलहाल, रविवार को हुई घटना में युवक सीधे करंट के संपर्क में नहीं आया। जिस राड को वह पकड़ा था,वही सँभवतः बिजली लाइन के संपर्क में आ गया,इस कारण घटना हुई। घर, दुकान निर्माण के बाद यदि कहीं से भी बिजली लाइन नजदीक से खींचा गया है तो उससे सुरक्षित किया जाएगा। कवर्ड केबल लगाने के अलावा जगह मिलेगी तो बिजली लाइन को शिफ्ट भी करेंगे।
एसपी कुमार– कार्यपालन यंत्री शहर, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर