जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में पिछले 3 दिनों से गहमा गहमी का माहौल है इसी उपलक्ष्य में आज तहसीलदार सन्ना ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में पशु मालिकों की थाना सन्ना में संयुक्त बैठक हुई ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों आवारा मवेशियों की वजह से सन्ना में चक्का जाम कर दिया गया था, इसी मामले को लेकर आज थाना प्रभारी बृजेश यादव, सचिव राजेंद्र यादव, सरपंच श्रीमती रेशमा मिंज तथा शहर के पशु मालिकों की संयुक्त बैठक की गई जिसमे विशेष रूप से पशु मालिकों को समझाइश दी गई की सभी अपने मवेशियों को अपने घर पर रखे या बाहर खुले में छोड़ने के दौरान एक चरवाहा उनके साथ भेजें ताकि किसी भी किसानों का फसल बर्बाद न हो उनके फसलों का नुकसान न पहुंचे इस पर सभी पशु मालिकों ने सहमति दी है आज से सभी मवेशियों को मवेशी मालिक ही देख रेख करेंगे।
बैठक में विशेष रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल भगत व, सर्व यादव समाज के अध्यक्ष इवनाथ यादव उपस्थित रहे।