MP-CG Breaking News : केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. शिवराज सिंह ने पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश की 86 और छत्तीसगढ़ की 18 सड़कों को मंजूरी दी है.
बता दें, इसके तहत मध्य प्रदेश में नई सड़कें बनाने के लिए कुल 162.41 करोड़ रुपये और छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में गांव-गांव लगातार बाहरमासी सड़कों से जुड़ रहे हैं.’
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल
दरअसल, पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के लिए 162.41 करोड़ रुपये की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबाई की कुल 86 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी गई है. इसके तहत मध्य प्रदेश के अनुनपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में सड़कों का जाल बिछेगा. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को मंजूरी दी गई है.
छत्तीसगढ़ में18 सड़कों को मिली मंजूरी
फिलहाल, ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में छत्तीसगढ़ के 2 जिले के 18 सड़कों को स्वीकृति दी गई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के कावर्धा में 12 और नारायणपुर में 6 सड़कों को मंजूरी मिली है. दरअसल, पीएम-जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी 18 सड़कें बनाई जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1590.843 किलोमीटर की सड़कों की स्वीकृत दी गई है. ये बारहमासी सड़कें कमजोर जनजातीय समूह को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ेंगी.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर