रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन जिले में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यकर्म चलाए जा रहे है इसी कड़ी में विद्यालयों में प्रतियोगिता, रैली सहित कई गतिविधियों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक मतदान प्रतिशत को बढ़ाने प्रेरित किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से युवा, बुर्जुग और महिलाओं को ’’मतदान है महादान मजबूत लोकतंत्र की पहचान’’ जैसे नारे से जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, प्रत्येक का वोट है महत्व आदि विषयों को पर केंद्रित रंगोली एवं पोस्टर बनाया।
बच्चों ने मतदान करते व्यक्ति की फोटो तथा ईवीएम की आकृति बनाई। प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन नए-नए तौर तरीकों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता लाई जा रही है, लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर करने प्रेरित किया जा रहा है। जिससे प्रेरित होकर लोग मतदान के लिए आगे आएंगे।