Chhattisgarh News/रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का दौर शुरू होने वाला है. हर साल नवंबर महीने से धान खरीदी की शुरुआत प्रदेश में होती है. इस बार धान तिहार की शुरुआत कब से होगी इसको लेकर मंत्रि मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितंबर को बुलाई गई है. इस मीटिंग में धान खरीदी की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा होगी. प्रदेश में कितने धान खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे और धान के तौल से लेकर उठाव तक के फैसलों पर मुहर लगेगी.
वहीं, धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति की होगी समीक्षा: धान खरीदी औक कस्टम मिलिंग के लिए मंत्रि मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितंबर को मंत्रालय के महानदी भवन में होगी. दोपहर 12 बजे से यह मीटिंग शुरू होगी. इसमें आगामी खरीफ विपणन वर्ष की धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की नीति पर चर्चा होगी. इस मीटिंग की अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल करेंगे.
दरअसल, धान खरीदी से जुड़ी बैठक में कौन होगा शामिल ?: धान खरीदी से जुड़ी मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मंत्री टंक राम वर्मा शामिल होंगे.2023-24 में कब शुरू हुई थी धान खरीदी ? : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत एक नवंबर 2023 से हुई थी. इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य 130 लाख मीट्रिक टन रखा गया था. कुल 26.86 लाख किसानों ने धान तिहार को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें कुल पंजीकृत रकबा 33.22 लाख हेक्टेयर था. कुल 2.59 लाख नए किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
फिलहाल, इसमें टोकन तुंहर हाथ एप के जरिए भी टोकन जारी किए गए थे.2023-24 में कितनी धान खरीदी हुई ?: साल 2023-24 को लेकर जारी खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 144.92 लाख मीट्रिक धान की खरीदी हुई. जो खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की तुलना में 37.39 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है. साल 2024 में साय सरकार ने 31 जनवरी 2024 की धान खरीदी डेट को बढ़ाकर 4 फरवरी 2024 तय कर दिया था. जिससे कई किसानों को फायदा हुआ. कुल 24 लाख 72 हजार 310 किसानों ने चार फरवरी 2024 तक समर्थन मूल्य पर धान बेचा. किसानों को धान खरीदी का 30 हजार 68 करोड़ 81 लाख रूपए का पेमेंट किया गया.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर