जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील अंतर्गत एक ग्राम में ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए रपटा पुलिया बनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वहां के ग्रामीण खुद श्रम दान कर रपटा पुलिया बनाते दिख रहे हैं ।
यहां देखें वीडियो
जिले के बगीचा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चलनी के परसा डिपा में बारिश से आवागमन ठप होने से ग्रामीणों ने खुद ही रपटा पुलिया बनाकर वैकल्पिक व्यवस्था किए हैं।
पूल नही होने के वजह से गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था बीच में नदी होने के कारण उस बस्ती के लोग बाहर नहीं निकल पाते थे पंचायत न प्रशासन की कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने खुद ही रपटा पुलिया बनाया है ।
साथ ही वीडियो बनाकर सरकार समेत जनप्रतिनिधियों से अपनी नाराजगी जाहिर किए हैं ।
उक्त गांव के गोलन साय, हेमंत कुजूर तथा अजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के दिनों में आवागमन बंद हो जाता है यह नदी का उद्गम स्थल चलनी ही है यहां से गुजरते हुए एकांबा की ओर जाती है बारिश में स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है यहां तक कि मोटरसाइकिल वाहन भी सरपंच के घर में छोड़ना पड़ता है वहां से लोगों की पगडंडी के सहारे अपने घर पहुंचते हैं ।
इस गांव में लगभग 40 से 45 घर के लगभग100 लोग निवास करते है जिनका पूरी तरह से आवागमन बंद हो जाता है ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार गांव को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू कर रही हैं लेकिन आजादी के आज तक ग्राम परसा डिपा में पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है अक्सर बारिश के दिनों में वहां के लोगों को स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार जाने में बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ता है ।
अब देखना होगा कि ग्रामीणों की ऐसी समस्याओं पर प्रशासन क्या पहल करती है ।